उषा सिंह को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान


जौनपुर। राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन कार्यशाला 28,29जनवरी को वीर भूमि राजकीय महाविद्यालय महोबा में मिशन शिक्षण संवाद के तत्वाधान में  नवाचारी अध्यापकों द्वारा अपने पी पी टी के माध्यम से नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया।जिसमे   केशव सिंह  , अनुज सिंह, शिवम् सिंह , राजेंद्र ,  प्रीति श्रीवास्तव एवं उषा सिंह को शिराज़ ए हिन्द की सरज़मी जौनपुर का प्रतिनिधित्त्व करने का उत्तरदायित्व  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह  द्वारा  दिया गया था । महोबा कार्यशाला के समय विपरीत परिस्थितयां  में तो दूसरी तरफ कार्यशाला में ppt  के माध्यम से प्रदर्शन ।  जनपद जौनपुर के सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सरहानीय रहा । सेमिनार की प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नही है । वहाँ के सेमिनार में लगे सभी प्रायोजकों का कार्य बेजोड़ , बेमिशाल तथाा लाजबाब था । प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में  जिलाधिकारी महोबा,  महेश प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा प्राचार्य डायट,ए डी बेसिक महोबा, चित्रकूट धाम, पुष्पेंद्र चन्देल सांसद महोबा उपस्थित रहे। उनके द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । उषा सिंह ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों से आये हुए नवाचारी शिक्षकों से मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।मैं अपने विद्यालय परिवार का बहुत आभारी हूँ साथ ही साथ, उन शिक्षक/ शिक्षिकाओं, शुभचिन्तकों, अधिकारियों का सहृदय आभार ज्ञापित करता हूँ जिनका सहयोग, प्रेरणा, मार्गदर्शन, उत्साहवर्धन मुझे मिलता रहा है और मिलता  रहेगा। आप सभी को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  अभिवादन करती हूँ।
      

Related

news 905271683183541298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item