वयोवृद्ध सपा नेता के निधन पर हुई शोक सभायें
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_81.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के बयोवृद्ध नेता बांकेलाल शर्मा के निधन पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डा. मोहम्मद शमीम अहमद खां की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में कहा गया कि स्व. बांकेलाल शर्मा ने जीवन भर समाजवाद का झंडा बुलंद किया। आज की युवा पीढ़ि को पार्टी के लिए समर्पण एवं निस्वार्थभाव से कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। संचालन नगर महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। अंत में स्व. शर्मा जी की आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की गई। उक्त अवसर पर अफरोज, शकील मंसूरी, नेपाली यादव, कमाल, आरिफ हबीब मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शेख नुरूलहसन मेमोरियल सोसाइटी के कैम्प कार्यालय रोडवेज तिराहा पर स्व. बाकेलाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थितजनों को संस्था के प्रबंधक एवं सचिव ए एम डेजी ने कहा कि स्व. बाकेेलाल शर्मा प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं समाजवादी पार्टी के अति वरिष्ठ नेता थे। जिन्होंने जीवनभर समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम किया व पद की लालसा कभी नहीं की। उनकी पार्टी के प्रति एवं समाज के प्रति की गई निस्वार्थ सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अंत में सभी उपस्थितजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्व. बांकेलाल शर्मा जी की अत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की। प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश सोनी, अली मंजर डेजी, मनीष पटेल, जावेद, साहिल, सुनील गुप्ता, अरसद अंसारी, प्रमोद मौर्या, डब्लू इत्यादी रहे।