गिरीश यादव ने किया विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_70.html
जौनपुर। राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास उ0प्र0 गिरीश चंद्र यादव
ने आज निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग जौनपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय
नगर विकास योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान गिरीश यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय सड़क
योजना के अंतर्गत 34 कार्य स्वीकृत हुए थे जिनकी लागत लगभग 11 करोड़
है, जिसमे से आज 25 कार्ययोजनाओं का शुभारंभ किया गया है और उसमें कुछ
14वें वित्त आयोग के हैं। सात करोड रुपए से सड़कों एवं नाली का कार्य
प्रारंभ हो गया है। आज विकास की दृष्टि से ग्राम एवं नगर क्षेत्र में कार्य
हो रहा है।
उन्होंने
कहा कि सबसे बड़ी परियोजना मां चौकिया शीतला धाम के सुंदर्रीकरण का लगभग
रु0 तीन करोड़ 42 लाख की लागत से किया जाएगा। इस तरह कुल जो शासन से
स्वीकृत योजना हुई है उसका कार्य किया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय
नगरीय सड़क योजना लगभग रु0 14 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुई है और 14 वे
वित्त से 42 जगह हाई मास्क लाइट स्वीकृत किया गया है। शहर को अच्छा एवं
सुसज्जित कैसे किया जाए इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शासन से
स्वीकृति की जा रही है। डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सौर्य पूंज योजना के तहत
भी यह शहर में स्वीकृत प्राप्त हुई। जौनपुर के विकास हेतु जहां भी जो भी
आवश्यक होगा हम उसको स्वीकृत करायेंगे।
उन्होंने
शुक्रवार को पास हुए बजट पर कहा कि यह बजट नौजवानों, गरीबों, किसानों एवं
देश के 125 करोड़ देशवासियों के हित वाला बजट है, इससे समाज के सभी वर्गों
को लाभ पहुंचेगा। एक प्रकार से कहा जाए तो यह बजट बहुत ऐतिहासिक बजट है
जिससे देश के करोड़ों देशवासियों का विकास होगा, इसके साथ ही माननीय मंत्री
जी ने कहा कि गोमती नदी पर एक पुल और बनाया जाएगा।
इस
अवसर पर नगर पालिका चयरमैन माया टण्डन ने कहा कि नगर को स्वच्छ
एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य चल रहा है। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका
कृष्णचन्द्र उपस्थित रहे।