गरीबों की मदद करना पुनीत कार्यः नन्हकू राम यादव
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_7.html
जौनपुर।
सर्वोदय महिला महाविद्यालय प्राणपट्टी लेदुका के प्रबंधक एवं पूर्व जिला
पंचायत सदस्य अशोक यादव ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में 525
गरीबों को कम्बल वितरित किया। शिविर में क्षेत्र के लेदुका, देवरियां,
सम्भलगंज, मई, दरियावगंज, मगरेसर, करतिहा, उत्तरपट्टी, बर्रेपट्टी, चकिया,
मसनपुर, मछलीगांव, बनगांव, बदलापुर खुर्द, छंगापुर, बक्खोपुर, कटहरी,
बेलावा, जमुनीपुर, काजी नेवादा, महनपुर समेत तमाम गांवों के गरीब, विधवा,
विकलांग व बेसहारा लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलालपुर
इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य नन्हकू राम यादव ने कहा कि गरीबों की
मदद करना पुनीत कार्य है। उन्होंने इसके लिये आयोजक अशोक यादव के कार्यों
की सराहना किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगदीश पाण्डेय, राजनाथ यादव,
राजेश प्रधान छंगापुर, रत्नेश सिंह प्रधान बक्खोपुर सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य ठाकुर प्रसाद यादव ने किया।