एकांकी के माध्यम से आतंकवाद के खात्मे का दिया सन्देश

सिकरारा(जौनपुर)  सर्वोदय इंटर कालेज शाहपुर का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार की देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया तो दूसरी तरफ एकांकी के माध्यम से आतंकवाद के बढावे से होने वाले सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया।  छात्र- छात्राओं ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए लोगो को भावविभोर कर दिया। देर शाम तक अभिभावक अपने स्थान पर बैठकर तालियां बजाते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे। 
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। अपने सम्बोधन में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भी देश के भविष्य व कर्णधार हो। संकल्प लीजिये कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद मैं अपनी मातृभूमि के लिए, अपने राष्ट्र के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करूँगा। राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित है। कहा कि अपने देश को इतना मजबूत कर देना है कि ये बाहरी छछुंदर आंख उठा कर देख भी न सके। कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके ही पढ़ाई करे।  जब तब आप लक्ष्य निर्धारित नही करेंगे, तब तक आप भटकते रहेंगे। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को उचित मंच प्रदान होता है। इसके माध्यम से वह कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू कराने के लिए अपना सहयोग देने की घोषणा किया।  कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाचार्य सुधाकर उपाध्याय ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए विद्यालय के वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सन्तोष उपाध्याय व सुशील उपाध्याय ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
वक्ताओं में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, दीनानाथ तिवारी, शरद सिंह, लालमणि तिवारी, महेन्द्र कुमार मिश्र, शोभनाथ मौर्य, रामजीत सिंह, राजेश्वरी सिंह, फूलचंद पाल, सुनील कुमार यादव आदि प्रमुख रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य शिव सूरत मिश्रा ने किया।

Related

news 6897492197840808959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item