ट्रैक्टर के नीचे आने से वृद्ध की मौत

 जौनपुर।  सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। सरपतहां के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में मिट्टी खाली कर घर वापस लौट रहे वृद्ध की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात तकरीबन नौ बजे की है। गांव निवासी रामदीन प्रजापति (70) किसी काम से बाजार आए थे। घर लौटते समय खुटहन रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पड़ोस के गांव का ट्रैक्टर मालिक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया। म¨डयाहूं क्षेत्र के स्टेशन रोड पर पीजी कॉलेज के पास हुई दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में बरसठी थाना क्षेत्र के चमरहा गांव निवासी विनोद शर्मा व उनके चाचा पन्ना लाल घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां पन्नालाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि विनोद जिला अस्पताल रेफर किया गया। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्कूल जा रहे छात्र विशाल यादव मैजिक की चपेट में आने घायल हो गया।

Related

news 4666021200484868326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item