अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

 जौनपुर।  औड़िहार-जौनपुर रेल खंड पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव के पास शुक्रवार की रात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुनसान स्थान होने के कारण रात भर शव पड़ा रहा। शनिवार की सुबह शव ग्रामीणों ने देखा।
सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया। मौके पर जुटे लोगों ने मृतक की पहचान उसी गांव के निवासी विकास मिश्र (45) के रूप में की। खबर लगने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर आ गए। परिजनों के अनुसार विकास शुक्रवार की शाम घर से साइकिल लेकर धर्मापुर बाजार जाने की बात कहकर निकला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में लौटते समय गांव की पगडंडी पर आकर रेल पटरी पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुनसान स्थान होने के नाते रात भर शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि मृतक शराब पीने का आदती था। उन्हें लगता है कि नशे में होने के कारण पटरी पार करते समय वह आती हुई ट्रेन को नहीं देख सका।

Related

news 6324128446249274550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item