कोर्ट के आदेश पर झोपड़ी हटाकर दिलाया गया कब्जा
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_62.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
तहसील क्षेत्र के करियाव गाव में शनिवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर
एसडीएम,सीओ संग दो थाने की फोर्स एंव राजस्व टीम की मौजूदगी में टीम ने
याची के प्रार्थनापत्र का निस्तारण करते हुए कब्जा दिलवा दिया।बताते है कि
उक्त गाव निवासी कालीचरन ने अपने जमीन पर विपक्षी द्वारा जबरदस्ती झोपड़ी
डालकर कब्जा किये जाने शिकायत करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट ने
याची की शिकायत को गम्भीरता पूर्वक सुनने के बाद उक्त जमीन से अवैध कब्जा
हटाने का निर्देश पारित किया।कोर्ट का निर्देश मिलने के बाद तहसील प्रशासन
हरकत में आते हुए एसडीएम जेएन सचान,सीओ विजय सिंह के अलावा थाना प्रभारी
मीरगंज एंव पवारा के साथ साथ राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर पहुचकर याची
की जमीन का सीमांकन करते हुए उसमे रखा गया झोपड़ी हटवाकर याची के पुत्र को
कब्जा कराते हुए कोर्ट के आदेश का पालन करा दिया।तहसील प्रशासन द्वारा की
गई कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालो में हड़कम्प मच गया।