राज्य व केन्द्र सरकार चुनावी परिणाम भुगतने को तैयार रहेः धर्मेन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_61.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष
धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में महावीर कान्वेंट स्कूल नखास में सम्पन्न
हुई। इस मौके पर 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों के भविष्य
से जुड़ी बढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाली, प्रधानाचार्यों का चयन
लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा लागू करने,
वित्तविहीनों के लिये सेवा नियमावली बनाने और टेªजरी से सम्मानजनक मानदेय
देने, सेवानिवृत्त की उम्र 62 से 65 वर्ष करने, आनलाइन एकल स्थानान्तरण की
प्रक्रिया शीघ्र लागू करने, बोर्ड परीक्षा 2019 में बाह्य केन्द्र
व्यवस्थापक के रूप में शिक्षकों को 10 किमी से अधिक न बनाया जाय, एनपीएस के
मद में वेतन से हो रही 10 प्रतिशत की कटौती विगत 20 महीनों से
शिक्षक-कर्मचारियों के पेंशन खाते में प्रदर्शित न होने और प्रस्तुत बजट
में पुरानी पेंशन बहाली का जिक्र करने पर विस्तार से चर्चा करते हुये
अग्रिम रणनीति बनायी गयी। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि वत्रमान की
केन्द्र व राज्य सरकार लगातार शिक्षक-कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर
रही है जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला संरक्षक
डा. सुनील कान्त तिवारी ने कहा कि सरकार चुनाव पूर्व पुरानी पेंशन बहाली की
घोषणा नहीं करती हैतो चुनाव में खामियाजा भुगतने के लिये तैयार रहे।
वरिष्ठ शिक्षक राम सूरत वर्मा ने प्रधानाचार्यों का चयन लिखित परीक्षा के
माध्यम से करने की मांग किया। जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज ने कहा कि सरकार
को शिक्षकों के पेंशन बहाली प्रकरण पर हठधर्मिता को छोड़ बातचीत के
प्लेटफार्म पर आना चाहिये। कोषाध्यक्ष अवनीश मौर्य ने कहा कि वित्तविहीनों
को समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था सरकार को करनी होगी। रीतेश
यादव ने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करने की पुरजोर मांग किया। इस
अवसर पर डा. चन्द्रसेन, डा. सुदीप सिंह, अनिल यादव, जीत लाल, ओम प्रकाश
यादव, नरेन्द्र सरोज, रमेश, अखिलेश सरोज, शिव प्रसाद, सुनील यादव, दिनेश
पाल, सत्य प्रकाश यादव, संतोष दुबे, ओम प्रकाश उपाध्याय, राजेश कुमार, मनोज
कुमार, अजीत कुमार, पंच लाल सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन
जिला मंत्री शैलेन्द्र कुमार ने किया।