कोंच न होने से मैदान से दूर हो रहे खिलाड़ी

 जौनपुर।  खेलो इंडिया की मुहिम जिले में सार्थक साबित नहीं हो रही है। हालत यह है कि कई प्रमुख खेलों के कोच न होने की वजह से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण मैदान की तरफ खिलाड़ी रुख नहीं कर रहे। सरकारी व्यवस्था में कोताही की वजह से जिले में खेल गतिविधियां ठप हो गईं। वहीं खेल संसाधनों की हालत भी ठीक नहीं होने से खिलाड़ियों का स्टेडियम के प्रति रुझान कम हो रहा है। हालत यह है कि  सिद्दीकपुर स्थित स्टेडियम में क्रिकेट व हॉकी का प्रशिक्षण देने के लिए स्थाई कोच नहीं है। जबकि इन्हीं खेलों के प्रति खिलाड़ियों का रुझान ज्यादा रहता है। प्रशिक्षण न मिल पाने की वजह से स्टेडियम में पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या भी काफी सीमित हो गई है। कई बार प्रतियोगिता कराने के लिए टीम बनाना तक मुश्किल हो जाता है। यही हाल अन्य खेलो का है जबकि संसाधन दुरुस्त नहीं होने के कारण खिलाड़ियों का हौसला टूट जाता है। क्रिकेट की किट तथा हॉकी के स्टिक तक पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी कहते  हैं मौजूदा संसाधनों से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन संसाधनों की कमी है उन्हें पूरा किया जा रहा है।

Related

news 4816830748515499470

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item