झोलाछाप डॉक्टर ने पैसे की लालच में ले ली महिला की जान
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_51.html
जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिन्दा
चौराहे पर 1 झोलाछाप डॉक्टर ने आशा और आशा संगिनी को पैसे के लालच देकर एक
डिलवर्ड महिला का 25 दिन पहले ही पेट फाड़ डाला बच्चे को झोलाछाप डाक्टर
समूचे ठीकठाक तो निकाल लिया लेकिन डिलवर्ड महिला निशा देवी पत्नी सुनील
कुमार माली उम्र 25 बरस को नही बचा पाया उसकी दर्दनाक मौत डाक्टरी
लोहिन्दा चौराहे पर हीहो गई ग्रामीणों ने रात में ही झोलाछाप डॉक्टर के
चिकित्सक का घेराव किया सडक पर बैठ गये और सुबह होते होते मुकदमा दर्ज हो
गया मालूम हो कि कल शाम 7:30 बजे कोलुआ गांव की एक गर्भवती महिला निशा
देवी को वहां की आशा वहां मनोरमा को आशा लेकर के झोलाछाप डॉक्टर के यहां
आई झोलाछाप डॉक्टर एस| के खरवार को दिखाया उसने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी
अल्ट्रासाउंड होने पर रिपोर्ट में 25 फरवरी को बच्चा पैदा होने की डेट दिया
लेकिन आशा मनोरमा और वहां की संगिनी की सलाह पर झोलाछाप डॉक्टर ने उसका
सीजर कर ही दिया सीजर करते समय महिला की मौत हो गई मृतक महिला 2 बच्चे की
मां है मृतक महिला का नाम निशा पत्नी सुनील माली है यह कोल्हुुआ गांव की
निवासिनी है निशा को 3 साल पहले एक बच्चा पैदा हुआ था यह दूसरा बच्चा था
जोकि बच्चा पूरी तरह ठीक-ठाक है वहां की मृतिका की सासु मुन्नी देवी ने
वहां की तैनात आशा मनोरमा देवी और सनी पर आरोप लगाया है और वहां की तैनात
आशा संगिनी ने जबरजस्ती लोहे लोहिया चौराहा का चौराहे पर एक झोलाछाप डॉक्टर
जिसका नाम ओपी करवा रहे के यहां देर शाम कर सीजर करवा दिया जिससे बच्चा तो
बाल-बाल बच गया लेकिन चर्चा की मौत हो गई मौत हो जाने पर बवाल हुआ लोग
सड़क पर उतर आए महाराजगंज और सुजानगंज के पुलिस मौके पर मौजूद रहे सुबह
होते ही पुलिस ने मारा जिनके पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया झोलाछाप डॉक्टर
अपनी डाक्टरी बंद कर फरार है सनी संगिनी रिंकी और वहां की तैनात आशा मनोरमा
का और झोलाछाप डॉक्टर एस के खरवार का फोन स्विच ऑफ बता रहा है। पुलिस लाश
को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद डाक्टर समेत सभी आरोपी फरार है पुलिस खोजबीन मे जुटीगई है।