पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में आयोजित रोवर्स/रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया जहां तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि शिविर के माध्यम से रोवर्स/रेंजर्स में प्रकृति के प्रति  प्रेम होने के साथ जीवन जीने के कला की भी सीख मिलती है। मुख्य अतिथि राम सन्मुख तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं का बहुमुखी विकास होता है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डा. रणजीत सिंह ने कहा कि आज देश में प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्यों का सकुशल संचालन के लिये मेहनत व ईमानदारी की अति आवश्यकता है जो शिविर के माध्यम से ही सम्भव है। कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य मोती लाल गुप्ता, अरविन्द सिंह, अविनाश वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। रोवर्स/रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण शिविर के दौरान वर्दी, मार्च पास्ट, ध्वज शिष्टाचार, गांठ बंधन, नियम, प्रतिज्ञा, टीम विधि, टेण्ट पिचिंग के साथ फ्रूट प्लाजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुक्रम में प्रियांशी पाल, डाली उपाध्याय, प्रीती मौर्या, ज्योति विश्वकर्मा, अनीश उपाध्याय, शिवांगी मिश्रा, अनामिका तिवारी, डाली उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत डोली उपाध्यय द्वारा किया गया। उक्त शिविर आयुक्त रामबक्श सिंह व लाल बहादुर वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। संचालन डा. अवधेश मिश्र रोवर लीडर एवं प्रभारी डा. नीलू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बिन्द प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, हिमांशु मिश्रा, राजेश सिंह, शानू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5531912225561103855

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item