अधेड़ हुआ जहरखुरानी का शिकार
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_36.html
मुंगराादशाहपुर ( जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर - प्रयागराज रोड पर मधु का पूरा के निकट रविवार को दोपहर में जहर खुरानी का शिकार एक अधेड़ सड़क के किनारे बेहोश पड़ा मिला । बताते है कि जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर चेती निवासी रणजीत पाल पुत्र राम कुबेर पाल उम्र 42 वर्ष दोपहर करीब एक बजे मुंबई से किसी साधन से घर वापस आ रहा था कि जहर खुरानो ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया।और सारा सामान लेकर चंपत हो गए। जिसे लोगो ने बेहोशी की हालत में देखा और जेब से मिले डायरी से किसी ने उसके परिजन को सूचना दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे बेहोशी की हालत में लाकर पी एच सी मुंगराादशाहपुर में भर्ती कराया। जहां काफी देर तक इलाज के बाद उसे होश आया।