अधिवक्तताओ को दिया गया पॉक्सो एक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

जौनपुर : डा. भीमराव अंबेडकर लीगल रिसोर्स सेंटर  की पहल पर आली लीगल इंसीएटिव लखनऊ की संस्था से महिला अधिवक्ता साथी अपूर्वा ,कमल प्रीत,प्रज्ञा  के द्वारा पत्रकार भवन  में यौनिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम,2012(पॉक्सो एक्ट)पर एक दिवसीय प्रशिक्षण अधिवक्तताओ को दिया गया। जिसमें आंकड़ो को दर्शाते हुए कानून के धरातल पर क्रियान्वयन एवम कानून में दी गयी सुविधाओ  की जमीनी स्तर पर हकीकत क्या है । जैसे स्पेशल कोर्ट, निश्चित समयावधि,बयान कराये जाने का तरीका, 164 के बयान में बच्चे के साथ उसका विश्वसनीय ब्यक्ति  चाहे जो हो  का साथ मे रहना अनिवार्य है ,अभियुक्त को बच्चे के सामने ना लाया जाना, पुलिस को सिविल ड्रेस में रहना,इत्यादि बिन्दुओ व कानून पर विशेष समझ विकसित कर हम सब  साथियो को अनुग्रहित किया।आली व सभी  अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच  नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राज्य समन्वयक शोभना स्मृति  ने ज्ञापित किया।

Related

news 3014016091698735004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item