अधिवक्तताओ को दिया गया पॉक्सो एक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_33.html
जौनपुर : डा. भीमराव अंबेडकर लीगल रिसोर्स सेंटर
की पहल पर आली लीगल इंसीएटिव लखनऊ की संस्था से महिला अधिवक्ता साथी अपूर्वा ,कमल प्रीत,प्रज्ञा के द्वारा पत्रकार भवन में यौनिक अपराधों
से बालको का संरक्षण अधिनियम,2012(पॉक्सो एक्ट)पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
अधिवक्तताओ को दिया गया। जिसमें आंकड़ो को दर्शाते हुए कानून के धरातल पर
क्रियान्वयन एवम कानून में दी गयी सुविधाओ की जमीनी स्तर पर हकीकत क्या है
। जैसे स्पेशल कोर्ट, निश्चित समयावधि,बयान कराये जाने का तरीका, 164 के
बयान में बच्चे के साथ उसका विश्वसनीय ब्यक्ति चाहे जो हो का साथ मे रहना
अनिवार्य है ,अभियुक्त को बच्चे के सामने ना लाया जाना, पुलिस को सिविल
ड्रेस में रहना,इत्यादि बिन्दुओ व कानून पर विशेष समझ विकसित कर हम सब
साथियो को अनुग्रहित किया।आली व सभी अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ऑल
इंडिया दलित महिला अधिकार मंच नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राज्य समन्वयक
शोभना स्मृति ने ज्ञापित किया।