प्रेमी की बेवफाई के चलते प्रेमिका ने दी जान

 जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने प्रेमी की बेवफाई के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने मायके में जाकर विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। मृत युवती के परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं। 
35 वर्षीय महिला की रिश्ते में नाती लगने वाले अविवाहित युवक से घर आते-जाते आंखें चार हो गईं। प्यार परवान चढ़ता गया। लोकलाज की सीमाओं को लांघकर दोनों लुक-छिपकर मिलने-जुलने लगे। तीन महीने पहले दोनों घर से भाग गए। तभी से खोज कर रहे परिजन सुराग मिलने पर कहीं से दोनों को पकड़कर घर लाए। महिला ने साफ कह दिया कि वह पति नहीं प्रेमी के साथ रहेगी। वहीं युवक कन्नी काटने लगा। गुरुवार की शाम नात-रिश्तेदारों की पहल पर चंदवक स्थित एक मंदिर में पंचायत हुई। युवक ने साफ कह दिया कि वह महिला को अपने साथ नहीं रखेगा। खुद को ठगा सा महसूस करती हुई महिला वहां से मायके कंजहित, आजमगढ़ पहुंचते ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजन युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं। घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related

news 1263948220372759736

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item