हादसों में युवक की मौत, छह घायल
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_23.html
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में युवक की मौत हो
गई और छह अन्य घायल हो गए। जख्मी लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल
रहा है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार के राम आसरे भोज्यवाल की पुत्री गीता की शादी के लिए गुरुवार की रात मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से बरात आई थी। वरयात्रा में बाजे-गाजे के साथ बराती नाचते हुए प्रतापगंज बाजार तक गए। वहां वापस लौटते समय काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के पास मछलीशहर की तरफ से आ ही रोडवेज बस बरातियों में सबसे पीछे चल रहे दो युवकों पंकज मौर्य (20) व लकी गुप्ता (16) को कुचलते हुए भाग गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बीएचयू में पंकज ने दम तोड़ दिया। लकी की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा जाने से आजमगढ़ के सरायमीर निवासी पप्पू सेठ व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दंपती को हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। दंपती जौनपुर से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। खुटहन थाना क्षेत्र के अशरफगढ़ गांव में शुक्रवार की शाम दो बाइकों आमने-सामने टक्कर में सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी विनय कुमार व दूसरी बाइक पर सवार छित्तूपुर गांव निवासी सच्चिदानंद व पवन गुप्ता घायल हो गए।
सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार के राम आसरे भोज्यवाल की पुत्री गीता की शादी के लिए गुरुवार की रात मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से बरात आई थी। वरयात्रा में बाजे-गाजे के साथ बराती नाचते हुए प्रतापगंज बाजार तक गए। वहां वापस लौटते समय काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के पास मछलीशहर की तरफ से आ ही रोडवेज बस बरातियों में सबसे पीछे चल रहे दो युवकों पंकज मौर्य (20) व लकी गुप्ता (16) को कुचलते हुए भाग गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बीएचयू में पंकज ने दम तोड़ दिया। लकी की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा जाने से आजमगढ़ के सरायमीर निवासी पप्पू सेठ व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दंपती को हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। दंपती जौनपुर से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। खुटहन थाना क्षेत्र के अशरफगढ़ गांव में शुक्रवार की शाम दो बाइकों आमने-सामने टक्कर में सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी विनय कुमार व दूसरी बाइक पर सवार छित्तूपुर गांव निवासी सच्चिदानंद व पवन गुप्ता घायल हो गए।