प्रधान समेत दो के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_2.html
जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस ने शुक्रवार को उमरछा गांव के प्रधान सहित दो
के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि गुरुवार रात
ग्राम प्रधान ने भाजपा नेता जय शंकर पाल की वाहन से कुचलकर जान लेने की
कोशिश की।
उमरछा गांव निवासी जय शंकर पाल द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक वह अपने मित्र के साथ चार पहिया वाहन से जौनपुर से घर जा रहे थे। करीब आठ बजे लखनीपुर रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण अपने वाहन से नीचे उतरे तभी गांव के प्रधान शिव शंकर पाल ने अपने स्कार्पियो वाहन के कुचलकर मार डालने का प्रयास किया। इसी दौरान गेट खुल जाने पर प्रधान ने फिर तेज गति से वाहन आगे ले जाकर बबुरा गांव में मंदिर के पास बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर रोक लिया और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही गाली-गलौच करते मारापीटा। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान शिव शंकर पाल व राजेश पाल के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अर¨वद यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
उमरछा गांव निवासी जय शंकर पाल द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक वह अपने मित्र के साथ चार पहिया वाहन से जौनपुर से घर जा रहे थे। करीब आठ बजे लखनीपुर रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण अपने वाहन से नीचे उतरे तभी गांव के प्रधान शिव शंकर पाल ने अपने स्कार्पियो वाहन के कुचलकर मार डालने का प्रयास किया। इसी दौरान गेट खुल जाने पर प्रधान ने फिर तेज गति से वाहन आगे ले जाकर बबुरा गांव में मंदिर के पास बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर रोक लिया और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही गाली-गलौच करते मारापीटा। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान शिव शंकर पाल व राजेश पाल के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अर¨वद यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।