इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करेगी हुसैन की कुर्बानी : मौलाना जेनान

जौनपुर। जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के समीप रविवार को हिंदू, मुस्लिम एकता के प्रतीक शिया पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में 21वां ऑल इण्डिया मजलिसे अजा व जुलूस सम्पन्न हुआ। इस अजीमुश्शान मजलिस में देश के मशहूर मौलाना जेनान असग़र मौलाई मेमन सादात बिजनौर ने कहा कि ईमाम हुसैन अ.स. की कर्बला के मैदान में दी गयी कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी। कहा कि दुनिया में कुर्बानिया तो बहुत दी गयी लेकिन ऐसी कुर्बानी किसी भी धर्म के इतिहास में नहीं मिलती।

मौलाना एजाज हसनैन करारवी व मौलाना बाक़र मेहदी जलालपुर अकबरपुर ने कहा कि कर्बला के मैदान में बुजुर्ग से लेकर जवान और बच्चे तक के साथ इस हद तक बर्बता की गयी कि किसी भी सदी में जब यह दास्तां बयां की जायेगी तो जिस इंसान के सीने में दिल होगा उसकी आंखे जरुर छलक उठेंगी। मौलाना फसी हैदर मुज़फ्फरनगर व मौलाना जाफ़र अली रिज़वी नोएडा ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. के चाहने वालों को चाहिए कि उनके संदेश से ऐसी जागरुकता पैदा करें कि इंसान के दिलों की आंखे रोशन हो जाय। मजलिस का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मौलाना शेख हसन जाफर ने किया। सोजख्वानी मरहूम मो. मुस्लिम के हमनवां ने किया। पेशखानी मशहूर शायर, आसिफ बिजनौरी, सलमान बिजनौरी, रेयाज मोहसिन बड़ागांवी, डा. शोहरत जौनपुरी, हसन फतेहपुरी, मेहदी जैदी, मुन्तज़िर जौनपुरी, जमीर जौनपुरी, मिन्हाल जौनपुरी, रेयाज मोहसिन जौनपुरी, अपने कलाम पेश कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया।
अलविदाई मजलिस मौलाना जेनान असग़र मौलाई  मेमन सादात बिजनौर ने खेताब करते हुए बताया कि इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि इस्लाम ने हमेशा अपना खून बहाकर इसे परवान चढ़ाया है। इतिहास गवाह है कि हजरत मोहम्मद साहब व उनके नवासों ने अपना लहू देना गवारा समझा और इसके लिए सर कटाने से भी पीछे नहीं हटें। कुछ लोग आतंकवाद के नाम पर इस्लाम को बदनाम कर रहे है। उनसे सतर्क रहने की जरुरत है। मजलिस  के बाद शबीहे ताबूत अलम मुबारक व जुलजनाह निकाला गया। जिसमें अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाख्वानी व मातम करती रही। हर तरफ बस या हुसैन की सदा के साथ कर्बोबला का तपता जंगल हाय हुसैन हाय हुसैन सुनाई दे रहा था। जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ इमामबारगाह कदम रसूल में जाकर खतम हुआ। नमाज़ मौलाना मनाज़िर हसनैन ने अदा करायी। जुलूस में मोहम्मद हसन नसीम, रियाज़ मोहसिन, मौलाना हसन अकबर, सै. शहंशाह आब्दी, एजाज हुसैन, रियाजुल हक प्रधान, मोहम्मद उबैद, नयाब हसन सोनू, रूमी आब्दी, डा. मिर्जा मेहर अब्बास, फैसल हसन तबरेज, आजम ज़ैदी, इन्द्रभान सिंह इन्दु, दिनेश टंडन, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवताव, असलम शेर ख़ान, तौकिर हसन, ताबिश, अजमी, कैफ़ी रिज़वी, रिज़वान हैदर राजा सहित हजारों की संख्या में मोमनीन मौजूद रहे। अंत में कमेटी की ओर से शाहिद मेहदी, सै. हसनैन कमर दीपू ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन डा. इंतेजार मेहदी व मौलाना शेख हसन जाफर ने किया।

Related

news 7379564936112060247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item