सेफर्ड फैमिली ट्रस्ट व समर्थ प्रतिष्ठान ने वितरित किया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_14.html
जौनपुर।
जनपद के बक्शा क्षेत्र के बदलापुर गांव में रविवार को 500 जरूरतमंदों को
कम्बल वितरित किया गया। उक्त आयोजन फैमिली ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.
दिलीप पाल ने किया था। इस मौके पर सर्वप्रथम ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक
महेन्द्र पाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद पहले से ही
चिंहित किये गये जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। इस दौरान पटना से आये नरेश
पाल, एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अच्छे लाल पाल, राष्ट्रीय समाज पार्टी
के पूर्वांचल अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाल, पत्रकार विनोद पाल सहित तमाम
मंचासीन अतिथि रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लिटिल चैम्प्स स्कूल
के स्टाफ, आशीष सिंह, धीरज विश्वकर्मा, विजय मौर्या, डा. नीलेश पासी के
अलावा तमाम लोगांे का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में समर्थ प्रतिष्ठान के
अध्यक्ष सुधीर राउत ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त
किया।