विद्या मन्दिर में सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_13.html
जौनपर।
नगर के बोदकरपुर स्थित इण्टेलेक्चुअल गर्ल्स हाईस्कूल में ब्राइट फ्यूचर
फाउण्डेशन संस्था के बैनर तले नेशनल मल्टी टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन सामान्य
ज्ञान परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करायी गयी। परीक्षा में
इण्टेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल व जामिया मोमिना लिल बनात सिपाह के कक्षा 6, 7 व
8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सुबह 10 से 12 बजे तक हुई परीक्षा का
मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा व योग्यता को निखारना था। परीक्षा
को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक वसीउल्लाह अंसारी, निगरानी सुमनलता, हाजरा
बानो, जेबा यास्मीन, आनन्द तिवारी, कृष्ण कुमार भारती, परीक्षा नियंत्रक
उम्म-ए-ताहिरा रूखसार सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।