स्वच्छता के जागरूकता कार्यक्रम का शुभांरभ

 जौनपुर।  पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन, राज्यपेयजल एवं स्वच्छता मिशन, ग्राम विकास विभाग द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड बरसठी में उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी राजीव षर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। खण्ड विकास अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि बगैर स्वच्छता के जीवन सफल एवं बीमारियों से निजात नहीं पा सकते। उन्होने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लखनऊ की टीम आकर विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में 11 गतिविधियों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत में जागरूकता का कार्यक्रम करेगी, जिसमें नुक्कड़ नाटक, जल संचय फिल्म प्रोजेक्टर, आंगनवाड़ी एवं मेला के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड बरसठी से हरी झण्डी दिखाकर सभी वाहनों को ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रषिक्षक, क्वार्डिनेटर, विनोद चैहान, तौफीर सहित कमर््ाचारी और कलाकार मौजूद रहे। इसी प्रकार विकास खण्ड सिरकोनी में भी जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होने बताया कि बीमारियों का प्रमुख कारण दूषित जल का सेवन व अस्वच्छता है। जिसके कारण डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों से प्रतिदिन 200 मौते होती है। बच्चों में 10 जानलेवा बीमारियों में जल एवं स्वच्छता से जुड़ी है। नवीन श्रीवास्तव नूरूल होदा, तौकी आलम, महेष, गिरजेष आदि मौजूद रहे।

Related

news 7857010987236169183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item