विधवा महिला की नहीं सुनी गई फरियाद,लेखपाल रहे नदारत
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_0.html
जलालपुर।
थाने पर शनिवार के दिन आयोजित समाधान दिवस पर लेखपाल के गैर हाजरी रहने से
पुलिस को मामला निस्तारण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
गांव के लेखपाल नही रहने से फरियादियों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा।
थाने
पर सुबह से ही अपनी-अपनी मकान, भूमि, हैंड पंप आदि की समस्या को लेकर
दर्जनों की संख्या में फरियादियों की भीड़ लगी हुई थी जिसमें कुल 13
प्रार्थना पत्र पड़े हुए थे स्पेक्टर देवतानंद सिंह ने 3 प्रार्थना पत्र
का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
वही हौज गांव से
आए फरियादी निशा देवी, रीना देवी, अंकित कुमार भाऊपुर गांव से महेश
नेवादा गांव से शंतलाल आदि को गांव के लेखपाल न होने के कारण निराश होकर वापस
घर लौटना पड़ा।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर
मंगलेश दूबे ने कहा कि लेखपाल की गैर हाजरी की जांच कराई जाएगी गैर हाजिर
लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।