खेतासराय क्षेत्र में 3 सौ लोगों ने कराया ओटीएस
https://www.shirazehind.com/2019/02/3_3.html
जौनपुर।
जनपद के खेतासराय क्षेत्र के 3 सौ बिजली उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया। साथ
ही शासन द्वारा दी गयी छूट का लाभ भी उठाया। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस
दौरान 14 लाख रूपये जमा करके बिजली उपभोक्ताओं ने राजस्व को लाभ पहुंचाया।
उपरोक्त कार्यक्रम करने वाली की टीम में जई पुनीत सिंह, संतोष यादव सहित
विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।