23 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जौनपुर। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 23 वारंटी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा । जलालपुर पुलिस ने  रामजियावन पुत्र लटरु , शंकर पुत्र मण्डे , भंकर पुत्र मुण्डे , मदन पुत्र रंगई  निवासीगण केराव थाना जलालपुर, रामफेर पुत्र बंशीराम ,. शरद कुमार पुत्र रामफेर निवासीगण गोपीपुर थाना जलालपुर को  राजेन्द्र हरिजन पुत्र पोपट हरिजन , हाकूरददीन पुत्र रजई यादव , सुदामा यादव पुत्र निठूरी यादव नि0ग्राम लोहगाजर थाना जलालपुर  गिरफ्तार किया।  खेतासराय थाने की पुलिस द्वारा वारंटी नजमुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम बरगी थाना खेतासराय जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा । थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा  जयसिंह पुत्र निज्जू , मेवालाल पुत्र निज्जू , अनिल पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम कटघरा देहाद थाना लाइनबाजार,  चित्रसेन पुत्र हिटलर निवासी ग्राम उमर  गिरफ्तार किया। मछलीशहर पुलिस द्वारा रामकृपाल पुत्र भगू यादव निवासी ग्राम खाखोपुर थाना मछलीशहर , बरसाती पुत्र बहरी सरोज ग्राम बटनहित थाना मछलीशहर को को गिरफ्तार किया गया।  गौराबादशाहपुर  पुलिस द्वारा   रामनन्द पुत्र रामधनी निवासी ग्राम सरायज्ञानचंद थाना गौराबादशाहपुर   को गिरफ्तार किया गया।  नेवढिया पुलिस द्वारा रामअवतार पुत्र महेश ग्राम बाराह थाना नेवढिया को गिरफ्तार किया ।  चन्दवक  पुलिस द्वारा   अभियुक्त शिवधारी पुत्र बनवासी यादव निवासी हरिहरपुर थाना चन्दवक व सहेंद्र पुत्र बुद्दधू निवासी ग्राम पतरही थाना चन्दवक जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।   सिंगरामऊ  पुलिस द्वारा  गैर जमानती वारंट के अभियुक्त  रामसुख पुत्र बैरगी ग्राम आहोपुर , अशोक केवट पुत्र फूलचन्द ग्राम सादापुर 3. बैजनाथ पुत्र नन्हकू ग्राम वहरा थाना सिंगरामऊ  को   गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायाल  भेजा गया ।

Related

news 4729256913273940812

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item