21वां आल इंडिया मजलिसे अजा व जुलूस का आयोजन 3 फरवरी को
https://www.shirazehind.com/2019/02/21-3.html
जौनपुर।
जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़ा भण्डारी स्टेशन के पीछे पंजतनी
कमेटी के तत्वावधान में 21वां आल इंडिया मजलिसे अजा व जुलूस का आयोजन 3
फरवरी रविवार को होने जा रहा है। जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर उलेमा व
मौलाना मजलिस को खेताब करने आ रहे है। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सभासद शाहिद
मेंहदी ने बताया कि प्रात: 9 बजे से मजलिसों का सिलसिला शुरू होगा जो देर
शाम तक चलेगा। अलविदाई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जुलजनाह का जुलूस
निकाला जाएगा। जिसकी हमराह शमशीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। मजलिस
को खेताब मौलाना बाकर मेंहदी जलालपुर अम्बेडकरनगर, मौलाना एजाज हसनैन करारी
इलाहाबाद, मौलाना फसी हैदर मुजफ्फरनगर, मौलाना जाफर अली रिजवी नोएडा व
मौलाना असगर मौलाई बिजनौर खेताब करेंगे। सोजख्वानी गौहर अली जैदी व उनके
हमनवां करेंगे तथा दिल्ली पुलिस में तैनात मशहूर शायर आसिफ बिजनौरी नजराने
अकीदत पेश करने आ रहे हैं।