सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 11 के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग

जौनपुर। पर्यावरण की सुरक्षा और ज्ञान का अनूठा संगम वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में देखने को मिल रहा है। प्राचीन ज्ञान के मुताबिक मनुष्य के अनुभव में पांच परतें आती हैं। ये हैं पर्यावरण, शरीर, मन, अंतर्ज्ञान और आत्मा। अगर हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सकारात्मक है तो हमारे अनुभव या ज्ञान की बाकी सभी परतों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। परिसर के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के गणित विभाग के अध्यक्ष डा. राजकुमार ने आर्थिक रूप से कमजोर सीबीएसई के कक्षा 11 के विद्यार्थियों को गणित और भौतिकी की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा अपने आवास पर दी जा रही है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर परिसर के अन्य शिक्षकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। यह कोचिंग शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक उनके परिसर स्थित आवास पर चल रही है। इस कोचिंग से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी प्रत्येक रविवार को परिसर के पौधों की देखरेख का काम स्वेच्छा से एक घंटे करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन पर परिसर में एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने का संकल्प लेना होगा। कोचिंग में निःशुल्क पढ़ाई के लिए विद्यार्थी उनसे गणित विभाग में सायं 5.०० बजे या मोबाइल नंबर 9451160911संपर्क कर सकते हैं।

Related

news 3885470851189113098

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item