समाजवादी पार्टी का मजबूत पिलर ढह गया, पंचतत्व में विलिन हुए बांकेलाल शर्मा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बांकेलाल शर्मा 
जौनपुर। हाथ में छड़ी,सिर पर लाल टोपी, तन पर धोती कुर्ता और सदरी पहनकर गांव की पगडडियों से लेकर शहर की गलियों ,सरकारी संस्थानो तक दिखने वाले समाजवादी नेता बांकेलाल शर्मा अब नही रहे। बुधवार की रात वे इस दुनियां को छोड़कर चले गये। एक तरह से सपा का एक मजबूत पिलर ढ़ह गया। निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी मौत से पार्टी को भारी नुकसान माना जा रहा है। स्वर्गीय शर्मा भले ही समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे लेकिन हसमुख स्वभाव के चलते हर दल के नेताओ के लिए सदा प्रिय बने रहे।
जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के औका गांव के निवासी बांकेलाल शर्मा पूरे जीवन भर राजनीति में सक्रिय रहे । करीब 86 वर्षीय नेता स्व0 शर्मा सपा सुर्पिमो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे लेकिन कभी वे पद के लिए कोई लालसा नही रखा केवल वे पार्टी के लिए कार्य करते रहे। प्रतिदिन वे अपने घर से करीब 20 किलोमीटर की यात्रा तय करके जिला मुख्यालय आते थे। वे हमेशा बड़ो का सम्मान और छोटो को आशीष देते हुए हालचाल लेकर चलते रहते थे। हसमुख स्वाभाव के कारण सपा ही नही सभी दलो के नेताओ,समाजसेवी,पत्रकार जगत से जुड़े लोगो के चहते रहे। जब उनके मौत की खबर जिले में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ पड़ी। बाके लाल शर्मा के  निधन तीन बजे भोर मे  हो गया, निधन की खबर पाकर समाजवादी के नेता विधायक समेत तमाम कार्य.कर्ता उनके गांव औका धनियामऊ के आवास पर पहुंच कर शोक सवेदना व्यक्त करने पहुंचे उसके उपरांत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लाया गया जिसमें जिलाअध्यक्ष   कहा आज समाजवादी पार्टी की बहुत बडी छति हुई बाके लाल शर्मा जी जीवन भर समाजवादी पार्टी के मजबूत करने मे अपना जीवन लगा दिया वह हमेशा गरीब ,कमजोर, किसान और नौजवान की ही लडाई लडा करते थे। जब उनके निधन की सूचना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  व नेता जी मुलायम सिंह यादव को लगी तो वह गहरा शोक व्यक्त किये उन्होंने कहा की शर्मा जी हमेशा  समाजवादी आन्दोलन मे साथ रहे आज इस दुख की घडी मे समाजवादी पार्टी शर्मा जी के परिवार के साथ है। यहाँ पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रध्दा यादव, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या ,कृष्ण यादव, मनोय मौर्या, गजराज यादव, राकेश यादव, गुलाब यादव, आर बी यादव समेत भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ताओ ने नम आंखो से उन्हे अंतिम विदाई दिया। उसके बाद रामघाट मे उनका अन्तिम सस्कार किया गया।

Related

news 2071129777972838361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item