सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_938.html
जौनपुर। अपने रिश्तेदार को पहुचा कर घर लौट रहे युवक की ट्रक के धक्के से मौत हो गई है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सराययुसुफ गांव निवासी 26 वर्षीय दीनानाथ यादव पुत्र चंद्रभूषण उर्फ विक्रम पँवारा थाना क्षेत्र रज्जुपुर गाव निवासी अपने जीजा को पहुंचा कर बाइक द्वारा कल देर ष्षाम घर वापस आ रहे थे। जब वे श्रीनेतगंज बाजार से गुजरे हाइवे पर आ रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक से धक्का लगा और वे गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुचाया तथा पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।