पशु चोर ले गए दो बकरी और दो बकरे

जौनपुर। केराकत कस्बे के गोलावार्ड निवासी बाढू सोनकर के दो बकरी व दो बकरा पशु चोर उठा ले गए । भुक्तभोगी ने इसकी सूचना 100 नंबर व केराकत कोतवाली में देदी। बताते है कि बाढू सोनकर व उसके परिवारीजन अपने मकान में सोए हुए थे और मकान के सामने बाड़े में दर्जन भर पशु बांधे हुए थे उनमें से बकरियों और बकरों की चिल्लाने की आवाज सुनकर बाढू की जब आंखें खुली तो बाहर आकर देखा कोई पिकअप उनके घर के तरफ से भागा । बाड़े में बांधे पशुओं पर नजर दौड़ाया तो देखा दो बकरी और दो बकरे नदारद हैं । पूरा माजरा समझते हुए पिकअप के गए हुए दिशा बाईपास रोड के तरफ भागे पर कुछ पता न चला। कुछ नहीं समझ में आने पर 100 नंबर पर सूचना दी। भुक्तभोगी के अनुसार दो बकरी और दो बकरियां की कीमत  30 हजार थी।

Related

news 1176724901524159908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item