पशु चोर ले गए दो बकरी और दो बकरे
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_916.html
जौनपुर। केराकत कस्बे के गोलावार्ड निवासी बाढू सोनकर के दो बकरी व दो बकरा पशु चोर उठा ले गए । भुक्तभोगी ने इसकी सूचना 100 नंबर व केराकत कोतवाली में देदी। बताते है कि बाढू सोनकर व उसके परिवारीजन अपने मकान में सोए हुए थे और मकान के सामने बाड़े में दर्जन भर पशु बांधे हुए थे उनमें से बकरियों और बकरों की चिल्लाने की आवाज सुनकर बाढू की जब आंखें खुली तो बाहर आकर देखा कोई पिकअप उनके घर के तरफ से भागा । बाड़े में बांधे पशुओं पर नजर दौड़ाया तो देखा दो बकरी और दो बकरे नदारद हैं । पूरा माजरा समझते हुए पिकअप के गए हुए दिशा बाईपास रोड के तरफ भागे पर कुछ पता न चला। कुछ नहीं समझ में आने पर 100 नंबर पर सूचना दी। भुक्तभोगी के अनुसार दो बकरी और दो बकरियां की कीमत 30 हजार थी।