चोरी की दर्ज नहीं किया प्राथमिकी
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_871.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार बाजार में बीते 09 जनवरी को हुई चोरी की आज तक कोई प्राथमिकी दर्ज की गयी और न ही चोरों के बारे में कुछ पता लगाया गया। हालांकि पीड़ित द्वारा उसी समय थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी थी। पीड़ित धर्मापुर क्षेत्र के उत्तरगावां निवासी रामचन्दर निषाद है जिसकी दुकान दिलीप स्टूडियो नाम से बरईपार बाजार के पास नेवढ़िया में है। पीड़ित के अनुसार वीडयो कैमरा, स्टील कैमरा सहित 10 हजार रूपये नगद चोरी कर लिया गया है जिसकी फुटेज कैमरे में भी कैद है। पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है।