जौनपुर के लाल की बार्डर पर हुई मौत

 श्रीनगर,  :  श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुंड, कंगन में सोमवार को सीआरपीएफ के एक  सहायक कमांडेंट की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दिवंगत अधिकारी का शव पूरे सम्मान के साथ उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, जिला गांदरबल के अंतर्गत गुंड इलाके में सीआरपीएफ की ११८ वीं वाहिनी में तैनात सहायक कमांडेंट रविंद्र कुमार पुत्र राम कुमार सोमवार को अचानक ही अपने शिविर में अचानक ही बीमार हो गए। उनके नाक से खून बहने लगा और वह अचेत होकर नीचे गिर पड़े। उनके साथियों ने उसी समय उन्हें निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां वह कुछ ही देर बाद चल बसे। डाक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है।

सीआरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि सहायक कमांडेंट रविंद्र कुमार उत्तर प्रदेश में जौनपुर के महरापुर (कलीचाबाद) गांव के रहने वाले थे। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों के पास भेज दिया गया है।

Related

news 1214161400223263324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item