महिला सशक्तीकरण की अद्भुत मिसाल है जेसीआई चेतनाः अश्विनी कुमार
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_820.html
जौनपुर।
सामाजिक संस्था जेसीआई चेतना के नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
बीती रात नगर के सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के
मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष जेसी अश्विनी कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उप
मण्डलाध्यक्ष जेसी अभिनव चौरसिया व अर्जुन केसरी ऑनर ऑफ सी.एन.जी. स्टेशन
एवं इण्डियन ऑयल पम्प रहे।
इस
मौके पर सर्वप्रथम वर्ष 2018 की अध्यक्ष जेसी चारू शर्मा ने अपने कार्यकाल
में किये गये कार्यों के लिये जेसीआई चेतना के सदस्यों को स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया। जेसीआई चेतना के शानदार कार्यक्रम का मैनेजमेंट
यूनाइटेड ड्रिम्स इवेन्ट कम्पनी के रौनक एवं अमित द्वारा किया गया ने सनम
डांस ग्रुप ने शानदार कार्यक्रम किया।
वर्ष
2018 की अध्यक्ष चारू शर्मा ने वर्ष 2019 की अध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी
को अध्यक्ष की शपथ दिलायी। साथ ही कॉलर पहनाकर उनको मंचासीन कराया। इसके
बाद श्रीमती केसरवानी ने अपनी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ
दिलायी। तत्पश्चात् नये सदस्यों को मंचासीन अतिथि अभिनव चौरसिया ने शपथ
दिलाया। वर्ष 2019 की सचिव जेसी मधु गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष जेसी रिता कश्यप
को भी शपथ दिलाया गया। मंच पर अतिथियों के साथ पूर्व मण्डलाध्यक्ष जेसी
राधेरमण जायसवाल, मण्डल निर्देशक मैनेजमेंट जेसी आलोक सेठ, मण्डल निर्देशक
बिजनेस जेसी विशाल गुप्ता भी रहे।
इस
मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि महिला अध्याय होते हुये भी
जेसीआई जौनपुर चेतना ने महिला सशक्तीकरण का अद्भुत मिसाल पेश किया है। इसी
क्रम में रोटरी क्लब के पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा. मोहन लाल केसरवानी ने कहा
कि माता-पिता और परिवार को साथ देखते हुये जेसीआई समाजसेवा की अद्भुत मिसाल
पेश कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन जेसी मेघना रस्तोगी ने किया।
इस
दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती केसरवानी ने बताया कि उन्होंने सूजल के
तहत तमाम जगह वालर कूलर लगवाया है। साथ ही स्वास्थ्य लाभ के लिये मलिन
बस्ती मच्छरदानी बंटवाया है। सफाई अभियान के तहत जगह-जगह डस्टबिन बंटवाने
के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलवाया है। डा. हृदय मोहन केसरवानी ने सभी
अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की समन्वयक जेसी रेनू बैंकर व सौम्या
गुप्ता रहीं।
इस
अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा, डा. अजीत कपूर, डा. वीएस उपाध्याय, डा. विकास
रस्तोगी, अंकित शर्मा, डा. संजय केसरवानी, डा. कृष्णानन्द केसरवानी, डा.
प्रीति केसरवानी, डा. मधु शारदा, ज्योति कपूर, उषा रस्तोगी, गणेश साहू,
श्यामजी सेठ, सै. मो. मुस्तफा, संजय गुप्ता, मधुसूदन बैंकर, रज्जू भइया,
संतोष अग्रहरि, बिहारी लाल केसरवानी, आनन्द केसरवानी, जेसी नीतू गुप्ता,
अंजू पाठक, डौली गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता, अल्का उपाध्याय, आंचल गुप्ता,
अंजू जायसवाल, बबली चौरसिया, दीप्ति बैंकर, दीप्ति रिजवान, एकता गुप्ता,
सारिका सोनी, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, किरन सेठ, ममता गुप्ता, सोना
बैंकर, मंजू जायसवाल, ममता केशरी, मीना गुप्ता, मीरा अग्रहरि, नीतू सिंह,
पिंकी, पूनम जायसवाल, रीचा गुप्ता, संगिता गुप्ता, श्वेता केसरवानी, उमा
शर्मा, शालिनी सेठ, शुभ सिंह, सोनी जायसवाल, सुधा बैंकर, विभा गुप्ता,
अनीता सेठ, आराधना केसरवानी, किरन केसरवानी, शुभम केसरवानी सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे। अन्त में सभी के प्रति आभार जताते हुये नवनिर्वाचित अध्यक्ष
कल्पना केसरवानी ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित
किया।