मंदिर के पुजारी ने किशोरी से की छेड़खानी
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_800.html
जौनपुर । जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से मनचले पुजारी ने छेड़खानी की और विरोध करने पर किशोरी समेत उसकी माँ को पीटकर घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग किशोरी घर से अपने खेत में जा रही थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लड़की घर से गांव के रास्ते अपनी मां के पास खेत में जा रही थी कि रास्ते में गांव का हीं युवक अरविंद कुमार शुक्ल जो कि पड़ोसी गांव स्थित मन्दिर में बतौर पुजारी पूजा पाठ करता है। मनचले पुजारी युवक ने रास्ते से जा रही किशोरी से अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी, किशोरी अपने बचाव में रो रोकर जोर से चिल्लाने लगी। यह देखकर उसकी माँ दौड़ती हुई मौके पर पहुंची तो युवक ने दोनों को पीटकर घायल कर दिया। लड़की के परिजन इस घटना से भड़क गए और सरपतहां थाना पहुंचकर परिजनों ने सारी बात पुलिस को बताते हुए लिखित तहरीर दी।प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसआई सुधीर कुमार मिश्र ने आरोपी किशुनपुर निवासी अरविंद कुमार शुक्ल उर्फ साहेब शुक्ल पुत्र ध्रुव नारायण शुक्ल के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354,323,504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की धर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी ।