अनशनकरी अन्ना गए जेल
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_733.html
जौनपुर। बरसठी स्टेशन पर आमरण अनशन कर रहे समाजसेवी जज ¨सह अन्ना को
पुलिस बुधवार को बल पूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर अनशन स्थल से उठाकर
गई। जिला अस्पताल से उन्हें शांतिभंग में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के समक्ष
पेश किया गया। एसडीएम ने उन्हें जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के
लोगों में आक्रोश है।
श्री अन्ना बरसठी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर 28 जनवरी से बिना भोजन पानी के आमरण अनशन पर बैठे थे। आमरण अनशन को बल देते हुए क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भी साथ दिया और इंटरसिटी ट्रेन को तीन घंटे तक रोक रखा। बाद में पुलिस ने बल पूर्वक खदेड़ दिया। खबर पर एडीआरएम रवि पी चतुर्वेदी, वाराणसी रेलवे कमांडेंट वीके ¨सह की मौजूदगी में आरपीएफ के जवानों ने समाजसेवी को अनशन स्थल से जबरदस्ती जिला अस्पताल का हवाला देते उठा ले गए। बाद में एडीआरएम से पूछने पर अपने आप को बचाते हुए जिला प्रशासन को जिम्मेदार बताते चले गए थे। बरसठी पुलिस ने गुप्त तरीके से गुरुवार की देर शाम को जिला अस्पताल से मड़ियाहूं लाकर उपजिलाधिकारी कार्यालय मे पेश किया और उप जिलाधिकारी ने जेल भेज दिया। उपजिलाधिकारी मोती लाल ने बताया कि जमानतदार न होने के कारण जेल भेजना पड़ा।
श्री अन्ना बरसठी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर 28 जनवरी से बिना भोजन पानी के आमरण अनशन पर बैठे थे। आमरण अनशन को बल देते हुए क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भी साथ दिया और इंटरसिटी ट्रेन को तीन घंटे तक रोक रखा। बाद में पुलिस ने बल पूर्वक खदेड़ दिया। खबर पर एडीआरएम रवि पी चतुर्वेदी, वाराणसी रेलवे कमांडेंट वीके ¨सह की मौजूदगी में आरपीएफ के जवानों ने समाजसेवी को अनशन स्थल से जबरदस्ती जिला अस्पताल का हवाला देते उठा ले गए। बाद में एडीआरएम से पूछने पर अपने आप को बचाते हुए जिला प्रशासन को जिम्मेदार बताते चले गए थे। बरसठी पुलिस ने गुप्त तरीके से गुरुवार की देर शाम को जिला अस्पताल से मड़ियाहूं लाकर उपजिलाधिकारी कार्यालय मे पेश किया और उप जिलाधिकारी ने जेल भेज दिया। उपजिलाधिकारी मोती लाल ने बताया कि जमानतदार न होने के कारण जेल भेजना पड़ा।