जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_730.html
जौनपुर। जिलाधिकारी
अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा आज सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के
अंतर्गत जनसामान्य को गुलाब का फूल एवं हेलमेट पहनाकर जनजागरूक किया।
इस
अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ये जन जागरूकता अभियान है जिसमें लोगों को
यह संदेश देना है कि जीवन अनमोल है इस जीवन की सुरक्षा हेतु हम सबको हैलमेट
अवश्य पहनना चाहिए।
उक्त
कार्यक्रम निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, जौनपुर द्वारा लोक निर्माण
विभाग, कार्यालय स्थिति पानी टंकी तिराहे पर चलाया गया तथा यात्रियों एवं
आने जाने वाले को विशेष रूप से मोटरसाइकिल से चल रहे लोगों को हेलमेट पहनकर
चलने हेतु समझाया गया एवं मार्ग पर लगे रोड मार्किंग, सेंटर लाइन इत्यादि
के विषय में जानकारी दी गई। जिनके पास हेलमेट नहीं था उनको हेलमेट भी वितरण
किया गया ।
उक्त अवसर पर निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग
के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से सड़क सुरक्षा जन जागरण अभियान
के अंतर्गत जीवन अनमोल है, दुर्घटना से देर भली, सुरक्षित चलें, सुरक्षित
रहें हेतु जन जागृत किया गया।
उक्त
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता निर्माण खंड, अतुल कुमार, अभियंता वी.पी.
सिंह, अभियंता एसके सरोज, सहायक अभियंता केडी यादव, अभियंता एस.के यादव,
अभियंता ओ.पी. प्रसाद, अभियंता धर्मेंद्र कुमार, अभियंता रामजी राम,
अभियंता राजेश पाल, जितेंद्र कुमार यादव, ललित नारायण यादव, प्रदीप कुमार
सिंह आदि ने सहयोग किया।