शिक्षिका के साथ दुर्ब्यवहार, शिक्षकों ने घेरा थाना
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_729.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । दो छात्रो द्वारा बिद्यालय परिसर में आपस मे
गाली - गलौज करने पर छात्रों को डाट फटकार कर घर भेज देना शिक्षिका को उस
समय भारी पड़ गया जब गाली गलौज करने वाले आरोपी छात्र के परिजन गिरोह बन्दी
कर बिद्यालय पहुंच कर शिक्षिका के साथ दुर्ब्यवहार करते हुए बिद्यालय के
अभिलेखों को भी फाड़ कर फेंक दिया । इस घटना से आक्रोषित शिक्षक
मुंगराबादशाहपुर थाने पर पहुंच कर घटना की लिखित तहरीर दी । पुलिस के टाल
मटोल करने पर शिक्षकों ने थाने का घेराव कर दिया । सूचना पर पहुंचे
प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज करने का
आश्वासन दिए जाने पर शिक्षकों ने घेराव समाप्त कर दिया
।
बताते है कि मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम हेमापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षिका अमरीन अंसारी ने मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि सोमवार को बिद्यालय बंद होने के समय कक्षा 5 के छात्र अमित यादव पुत्र गणेश यादव निवासी हेमापुर कक्षा 4 के छात्र प्रियांशु यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी हेमापुर से गाली गलौज करने लगा । जिसके लिए मैंने दोनों को समझा - बुझाकर घर भेज दिया । मंगलवार की सुबह जब वह बिद्यालय पहुंची तो अमित की मां गुड़िया यादव पत्नी गणेश यादव, उसकी दादी सरस्वती पत्नी दिनेश यादव, अनीता यादव पत्नी राकेश यादव दो अन्य महिलाओं के साथ गिरोह के रूप में आकर प्रार्थिनी के साथ दुर्ब्यवहार करते हुए हाथ एवं डंडे से मारने के साथ ही बिद्यालय के अभिलेखों को भी फाड़ कर फेंक दिया । शिक्षिका के साथ दुर्ब्यवहार करने की सूचना मिलते ही अन्य शिक्षक भी आक्रोशित हो कर घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी । पुलिस द्वारा शिक्षिका द्वारा दी गयी घटना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने में देर करने पर आक्रोषित शिक्षकों ने थाने का घेराव कर दिया । थाने का घेराव होता देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे । घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय ने शिक्षकों को समझा बुझाकर शांत कराया । थाना प्रभारी द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के आश्वासन के बाद शिक्षक शान्त होकर वापस लौटे । समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी ।
बताते है कि मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम हेमापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षिका अमरीन अंसारी ने मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि सोमवार को बिद्यालय बंद होने के समय कक्षा 5 के छात्र अमित यादव पुत्र गणेश यादव निवासी हेमापुर कक्षा 4 के छात्र प्रियांशु यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी हेमापुर से गाली गलौज करने लगा । जिसके लिए मैंने दोनों को समझा - बुझाकर घर भेज दिया । मंगलवार की सुबह जब वह बिद्यालय पहुंची तो अमित की मां गुड़िया यादव पत्नी गणेश यादव, उसकी दादी सरस्वती पत्नी दिनेश यादव, अनीता यादव पत्नी राकेश यादव दो अन्य महिलाओं के साथ गिरोह के रूप में आकर प्रार्थिनी के साथ दुर्ब्यवहार करते हुए हाथ एवं डंडे से मारने के साथ ही बिद्यालय के अभिलेखों को भी फाड़ कर फेंक दिया । शिक्षिका के साथ दुर्ब्यवहार करने की सूचना मिलते ही अन्य शिक्षक भी आक्रोशित हो कर घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी । पुलिस द्वारा शिक्षिका द्वारा दी गयी घटना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने में देर करने पर आक्रोषित शिक्षकों ने थाने का घेराव कर दिया । थाने का घेराव होता देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे । घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय ने शिक्षकों को समझा बुझाकर शांत कराया । थाना प्रभारी द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के आश्वासन के बाद शिक्षक शान्त होकर वापस लौटे । समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी ।