नगर पंचायत की बैठक में हंगामा , चेयरमैन पर तुष्टीकरण का आरोप
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_724.html
जौनपुर। मछलीशहर नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को सभासदों की बैठक
आयोजित की गई। इस दौरान सभासदों ने जमकर हंगामा किया, जिससे कोई भी
प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर विकास
कार्यो को लेकर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया।
इसको लेकर सभासदों व चेययमैन में विवाद हुआ। किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत किया गया।
बोर्ड की पूर्व सूचना के आधार पर 29 जनवरी को बैठक बुलाई गई थी। मीटिंग अपने निर्धारित समय से चल रही थी। इसी समय सराय वार्ड की सभासद गीतांजलि पटवा ने आरोप लगाया कि चेयरमैन द्वारा हैंडपंप व रीबोर केवल मुस्लिम इलाके व कब्रिस्तान पर कराया जा रहा है। उसके बाद चौहट्टा की सभासद आशा मौर्य ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष द्वारा हिन्दूअधिवक्ता को हटाकर मुस्लिम अधिवक्ता रख लिया गया है। इसी बीच पूरा जियाई सभासद मंजू ने नई पाइप लाइन सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाके में बिछाने का आरोप लगाया। पुरानी बाजार के सभासद लालबहादुर टंडन ने मिस्त्री व ड्राइवर मुस्लिम रखने का भी आरोप लगाया। इसी बीच शादीगंज के रवींद्र जायसवाल, नंदलाल पूरा के आशीष ने भी चेयनमैन द्वारा मुस्लिम बहुल इलाके में विकास कार्य कराने की बात कही। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कृपा शंकर वार्ड की मीरा जायसवाल ने कहा कि उनके वार्ड में भी केवल मुस्लिम बहुल इलाकों में विकास कार्य कराया जा रहा है, बाकि जगहों पर नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे में बोर्ड की बैठक का कोई औचित्य नहीं है।
इसको लेकर सभासदों व चेययमैन में विवाद हुआ। किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत किया गया।
बोर्ड की पूर्व सूचना के आधार पर 29 जनवरी को बैठक बुलाई गई थी। मीटिंग अपने निर्धारित समय से चल रही थी। इसी समय सराय वार्ड की सभासद गीतांजलि पटवा ने आरोप लगाया कि चेयरमैन द्वारा हैंडपंप व रीबोर केवल मुस्लिम इलाके व कब्रिस्तान पर कराया जा रहा है। उसके बाद चौहट्टा की सभासद आशा मौर्य ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष द्वारा हिन्दूअधिवक्ता को हटाकर मुस्लिम अधिवक्ता रख लिया गया है। इसी बीच पूरा जियाई सभासद मंजू ने नई पाइप लाइन सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाके में बिछाने का आरोप लगाया। पुरानी बाजार के सभासद लालबहादुर टंडन ने मिस्त्री व ड्राइवर मुस्लिम रखने का भी आरोप लगाया। इसी बीच शादीगंज के रवींद्र जायसवाल, नंदलाल पूरा के आशीष ने भी चेयनमैन द्वारा मुस्लिम बहुल इलाके में विकास कार्य कराने की बात कही। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कृपा शंकर वार्ड की मीरा जायसवाल ने कहा कि उनके वार्ड में भी केवल मुस्लिम बहुल इलाकों में विकास कार्य कराया जा रहा है, बाकि जगहों पर नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे में बोर्ड की बैठक का कोई औचित्य नहीं है।