बदमाशों ने छात्रा को किया अगवा , भाई ने पिछा करके बदमाशों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

 जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के एक गांव की कालेज से घर लौट रही छात्रा को मंगलवार को बाइक सवार दो युवकों ने अगवा कर लिया। सहेलियों के शोर मचाने और परिजनों को सूचना देने पर पीछा कर रहे भाई ने छात्रा और आरोपितों को करीब चार किलोमीटर दूर पकड़ लिया। मुख्य आरोपित बाइक सहित फरार हो गया। उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।
छात्रा कालेज से छुट्टी के बाद सहेलियों के साथ पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने उसे खींचकर बाइक पर बैठा लिया और भागने लगे। सहेलियों ने शोर मचाने के साथ ही छात्रा के परिजनों को जानकारी दी। छात्रा के भाई ने बाइक से पीछा कर करीब चार किलोमीटर दूर किशुनपुर गांव के पास पकड़ लिया। मौका लगते ही बाइक चला रहा मुख्य आरोपित फरार हो गया। उसके साथी धीरज गौतम निवासी मीरपुर थाना मछलीशहर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान उसने फरार आरोपित का नाम सुधीर गौतम बताया। वह उसी के गांव का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक छात्रा के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 3057147157856886636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item