विकलांग ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_586.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी विकलांग के घर पर तोड़ फोड़ कर क्षति पहुंचाने और घर को आग लगा देने की धमकी के मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री और डीआईजी से गुहार लगायी है। उक्त गांव निवासी चैथी राम बिन्द पुत्र रामनारायण बिन्द ने मुख्य मंत्री को भेजे गये षिकायती पत्र में बताया है कि बीते 16 जनवरी को सांय भरत बिन्द पुत्र हीला लाल, राम मिलन पुत्र भल्लभ बिन्द, राजकुमार सरोज पुत्र दषासुमेर, आल्हे पुत्र राम केदार बिन्द, चन्दषेखर पुत्र हंसराज, धर्मेन्द पुत्र वंषराज आदि ईट पत्थर से टीन ष्षेड तोड़ डाले और मारा पीटा, प्राथी विकलांग होने के कारण भाग नहीं सका। मेरी पत्नी अमलेष देवी को गालियां दिया और और स्कूटी को तोड़ डाले, इतना ही नहीं वे घर जलाने की धमेी भी दे रहे है। मेरा पुत्र मानसिक विकलांग है उसे मारते पीटते रहते है। उन्होने धमकी दिया कि यदि पुलिस दरोगा के पास जाओगे तो जान से मार डालूगां। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने मांग किया है कि थानाध्यक्ष को निर्देषित किया जाय कि वे हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करें।