बोर्ड की परीक्षायें सिर पर , तैयारी अधूरी
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_555.html
जौनपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने को हैं। नौ दिन बाद परीक्षा हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजे गए हैं और उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण भी किया जा रहा है, लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप कॉलेजों में कैमरे व वाइस रिकार्डर लगवाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। अभी तक कॉलेजों में यह प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड परीक्षा के दौरान पारदर्शिता लाने को शासन ने परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में दो कैमरे व वाइस रिकार्डर लगवाने का निर्देश दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया। निर्देश दिए गए थे कि हर कक्ष में दो कैमरे व वाइस रिकार्डर लगने पर ही उसे परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, इसके बाद भी बहुत से परीक्षा केंद्रों पर कैमरा व वाइस रिकार्डर लगवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। गुरूवार को कुछ परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगवाए गए। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र भेज दिए गए हैं। जहां कमेटी की निगरानी में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखवाया गया है। प्रश्न पत्र रखने के बाद अलमारी का सील कर दिया गया है। जो परीक्षा के दौरान कमेटी के सामने ही खोला जाएगा।