महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_546.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में खरका
तिराहे पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि
अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का शहादत दिवस मनाया गया और
कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि गांधीजी
सद्भाव शालीनता सहिष्णुता और अहिंसा के प्रतिमूर्ति थे और वह हिंदुस्तान
में ही नहीं पूरे विश्व में महामानव के अवतार थे आज का दिन सत्य अहिंसा का
दिन है इंद्रभुवन सिंह ने कहा उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को यह शपथ दिलाई
हम बापू के सत्य और अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे इस अवसर
पर महासचिव सौरभ शुक्ला ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए आज का दिन बहुत ही
भावुकता का दिन है मैं नम आंखों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की
श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं इस अवसर पर डॉ राकेश उपाध्याय अखिलेश
श्रीवास्तव फैसल हसन तबरेज आजम जैदी सौरभ शुक्ला गौरव सिंह सनी शिव मिश्रा
सिविलियन वीरेंद्र सोनकर पंकज शिवली अहमद सूरज भारती सोनकर अशरफ अली शिखर
द्विवेदी नीरज सिंह प्रभात विक्रम सिंह विजय प्रताप सिंह शैलेंद्र सिंह
सूरत सिंह सत्संग सुनकर राकेश मिश्रा त्यागी प्रेम नारायण यादव बबलू गुप्ता
व अन्य मौजूद रहे कांग्रेश कार्यक्रम का संचालन महासचिव सौरभ शुक्ला ने
किया