ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की आशंका
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_517.html
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के कायस्थाना मोहल्ले में जाने वाली गली के पास जौनपुर से रायबरेली हाइवे खुले में रखे ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ट्रांसफार्मर को कंटीले तारों या बाउंड्रीवाल बनाकर घेर दिया जाए तो काफी हद तक दुर्घटना से बचा जा सकता है, लेकिन विभाग इस ओर से मौन साधे हुए है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त ट्रांसफार्मर से लगभग पचास मीटर पर आर. डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल और गलि में सुभाष चन्द्र बोस जूनियर हाईस्कूल हैं। प्रतिदिन काफी संख्या में छोटे छोटे बच्चों का आना जाना होता हैं। विद्यालय की छुट्टी के समय काफी भीड़ होती है। मजार के पास ही विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया है। इसे जमीन से लगभग दो फीट की ऊंचाई पर रखा गया है। लेकिन ट्रांसफार्मर को खुला ही छोड़ दिया गया है। कभी कभी शार्ट सर्किट अथवा अन्य कारणों से ट्रांसफार्मर से चिंगारी भी निकलती रहती है। इससे दुर्घटना होने आशंका बनी रहती है। ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय रामलखन मौर्य, राजकुमार पटवा आदि ने कहा कि ट्रांसफार्मर से अक्सर चिंगारी निकली है और कभी-कभी तो जलने भी लगता है। आस पास के लोगों की मांग है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर जल्द से जल्द कंटीले तार व ईट का घेरा नहीं बनाया गया तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।