आवारा पशुओं को लेकर किसान सभा का धरना
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_515.html
जौनपुर। किसान सभा कौसिल ने आवारा पशु समस्या को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए कामरेड विजय कुमार यादव ऊदल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गोवंश की बिक्री पर बन्दिशें पूर्णतः गैर कानूनी और अव्यवहारिक है। यह साम्प्रदायिक धु्रवीकरण की दृष्टि से उठाया गया कदम है। इससे किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है। आवारा पशु फसले उजाड़ रहे है। गोरक्षा के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 12 करोड़ पशु हैं। करीब 84 लाख सालाना जन्म लेते हैं और 60 लाख अनुपयोगी हो जाते हैं। एक करोड़ 20 लाख हर साल बढ़ जाते हैं। इनके लिए चारा पानी और आवास की व्यवस्था मुश्किल काम है। गौशाला निर्माण की घोषणायें फर्जी एवं चुनावी जुमलेबाजी है, चारे पानी और आवास की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के मत्थे मढ़ी जा रही है। जांे कभी पूरी होने वाली नहीं है। कई स्तरों पर गौ टैक्स वसूले जा रहे है। गोरक्षा के नाम पर बड़े गोरखधन्धे और लूट का दरवाजा खोला जा रहा है। उन्होने मांग किया कि आवारा पषुओं से फसल के उजाड़ को बचायें और फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जाय। अनुपयोगी फसलों को बाजार दरों पर सरकार खरीदे और उनके चारा पानी आवास दवाओं की व्यवस्था करे। पशु व्यापार से पांबन्दियां हटा कर पषुओं का खरीद फरोख्त होने दे और खरीदे गये पशुओं को बेरोकटोल जाने दिया गया। इस अवसर पर विजय राजभर, सुभाष गौरम, विकास निषाद, रमेश राजभर, विजय प्रताप सिह, किरन शंकर रघुवंशी, अषोक कुमार, बसन्त लाल आदि मौजूद रहे।