गांव के तालाब पर दबंग का कब्जा
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_488.html
जौनपुर। विकासखंड शाहगंज सोंधी स्थित दो गांव के मध्यम स्थित एक तालाब जिससे दोनों गांव के ग्रामवासी अपना पशु नहलाते और पशु पानी पीते रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ही एक दबंग किस्म का व्यक्ति अपने दबंगई के बलबूते उक्त तालाब कर कब्जा जमा लिया है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त विकास खंड के सफीपुर व रुधौली गांव के मध्य के तालाब है। जहाँ दोनों गांवो के पशुपालक जानवरो या फिर किसी अन्य काम से उपयोग कर रहे थे। लेकिन एक दबंग व्यक्ति उस पर कब्जा जमा लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त तालाब पर परसोत्तम पुत्र बेचई बनाम गांव सभा का गाटा न0 3954 चोरी से अपने नाम पट्टा करा लिया। जबकि उक्त तालाब सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में तालाब दर्ज है और मामला उपजिलाधिकारी शाहगंज के न्यायालय में प्रकरण लगभग 30 बरस से चल रहा है। लेकिन मामला में अभी तक कोई हल नही निकला। आरोप है कि मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा कोई निर्णय भी नही दिया है। जिससे अवैध कब्जा धारक का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। जिसमे ग्रामीण त्रस्त है। ग्रामीणों ने अपील किया है उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर निस्तारण करे।