बालू लदी ट्रक पलटी
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_470.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर वृहस्पति वार की सुबह मे बन्दीपुर गांव के समीप बालू से लदी ट्रक नीलगाय को बचाने के चक्कर में पलट गई । बताते चले कि ट्रक डेहरी से बालू लादकर जिला अम्बेडकर के लिए जा रही थी । इसी दौरान बन्दीपुर में सड़क को पार रही नीलगाय को बचाने में ट्रक असन्तुलित होकर पलअ गयी। जिसमें ड्राइवर प्रदीप यादव निवासी पवई आजमगढ़ तथा खलासी फंस गये। जिसको ग्रामीणो और राहगीरों की मदद से बचा लिया गया। हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ।