बसों में नहीे लगे फाग लाइट और रिफलेक्टर
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_467.html
जौनपुर। धुंध के कारण होने वाले सड़क हादसों को लेकर रोडवेज पूरी तरह सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। रोडवेज की ज्यादातर बसों पर फाग लाइट नहीं लगी है। तमाम बसों के पीछे से रिफ्लेक्टर गायब है। शिकायत और फर्स्ट एड बाक्स भी नहीं हैं। फायर सेफ्टी सिस्टम दिखावा है, जबकि कुंभ को देखते हुए सरकार ने बसों को हर सुविधाओं से सुसज्जित करने का निर्देश दे रखा है। ठंड जारी होने के बावजूद रात व सुबह कोहरे का असर दिख रहा है, लेकिन रोडवेज प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सतर्क नहीं है। अधिकांश बसों में अब तक फाग लाइट नहीं लग सकी है। ऐसे में रोडवेज की बसों से यात्रा सुरक्षा की ²दृष्टि से खतरनाक हो सकती है। कोहरा की स्थिति में पीले रंग की फाग लाइट उपयोगी मानी जाती है। कोहरा ही नहीं, सामान्य दिनों में भी रात में बस दूर से दिखाई दे, इसके लिए रेडियम लाइट होनी चाहिए। कोहरे के समय सुरक्षा के लिए फाग लाइट के इस्तेमाल व जरूरत पड़ने पर सभी लाइटों को जला कर चलना जरूरी है।जौनपुर डिपो की बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं और अधिकांश बसों में फाग लाइट नहीं लगी है। बसों में पीछे रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाए गए हैं। ऐसा तब है जब कुंभ को लेकर पूरी तैयारी करने का दावा परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है। सत्तर फीसद बसों में प्राथमिक चिकित्सा बाक्स भी नहीं हैं। आरएम जौनपुर कहते हैं कि यात्रियों की सुरक्षा के प्रति परिवहन निगम गंभीर है। लंबी रूट की बसों में फाग लाइट व रिफ्लेक्टर लगाया गया है। अन्य बसों में फाग लाइट लगाया जा रहा है ताकि कोहरा होने पर यात्रियों को दिक्कत न हो। कुंभ जाने वाली बसों में पुख्ता इंतजाम हैं।