जेल में बंदी रक्षकों के बीच मारपीट , एक घायल
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_455.html
जौनपुर। जिला कारागार में गुरुवार को किसी बात को लेकर बंदी रक्षकों में
विवाद हो गया। इसको लेकर एक ने दूसरे को वायरलेस सेट से मारकर घायल कर
दिया। जिससे रामजी यादव के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना दो बजे की है।
इससे जेल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां कुछ घंटों के उपचार के बाद उसे छोड़
दिया गया। घायल बंदी रक्षक मूलत शिवपुर वाराणसी का रहने वाला है। इस बाबत
जेलर ने बताया कि मारपीट की कोई जानकारी नहीं है पता करके बताते हैं। विदित
हो कि पूर्व में भी जिला कारागार में बंदी रक्षकों के बीच मारपीट होती
रहती है। बावजूद जेल प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इससे हमेशा
चर्चा में रहता है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से भी कोई खास इंतजाम नहीं है।