नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिये तहसील कर्मी तैनात
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_436.html
मछलीशहर।जिलाधिकारी
के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जे.एन.सचान ने नगर के फौजदार इंटर कालेज के
परीक्षा केंद्र पर बी टी सी एवं डी एल एड की नकल विहीन परीक्षा संपन्न
कराने के लिये 14अमीन व लेखपालों की तैनाती बतौर पर्यवेक्षक तैनाती की गई
है।जो 31जनवरी से 2फरवरी तक कक्ष निरीक्षकों के साथ लगातार सभी परीक्षा
कक्षों में उपस्थित रहकर परीक्षा संपन्न करायेंगे ।
बताया जाता है कि उक्त परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिये संग्रह अमीन दारा सिंह,जय सिंह,राजवंत यादव,सुभाष चन्द्र,मो.ईदू,संजय सिंह,छोटेलाल,श्री प्रकाश खरवार एवं लेखपाल दुर्गेश कुमार यादव,संदीप कुमार सिंह,स्वदेश कुमार पाण्डेय,बाबुल अली,चन्द्र प्रकाश,राजाराम की तैनाती की गई है ।उपजि लाधिकारी ने बताया कि यदि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व शिकायत मिली तो केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।परीक्षा के दौरान परीक्षा से सम्बंधित व्यक्ति के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का केंद्र पर प्रवेश हुआ तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
बताया जाता है कि उक्त परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिये संग्रह अमीन दारा सिंह,जय सिंह,राजवंत यादव,सुभाष चन्द्र,मो.ईदू,संजय सिंह,छोटेलाल,श्री प्रकाश खरवार एवं लेखपाल दुर्गेश कुमार यादव,संदीप कुमार सिंह,स्वदेश कुमार पाण्डेय,बाबुल अली,चन्द्र प्रकाश,राजाराम की तैनाती की गई है ।उपजि लाधिकारी ने बताया कि यदि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व शिकायत मिली तो केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।परीक्षा के दौरान परीक्षा से सम्बंधित व्यक्ति के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का केंद्र पर प्रवेश हुआ तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।