ट्रेन से चार सौ कछुआ बरामद,महिला तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_414.html
जौनपुर। पूर्वांचल के जनपदो से कछुआ तस्करी रूकने का नाम ही नही ले रही है। तस्कर यहां के तलाबो से कछुओ को पकड़कर बंगाल ले जाकर मोटी कमाई करते है। आज एक बार फिर जीआरपी और आरपीएफ टीम ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल किया है। ये दोनो टीमें पंजाब से हाबड़ा जा रही ट्रेन से सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान चार सौ कछुओ के साथ एक लड़की को हिरासत में लिया है। ट्रेन में भारी संख्या में कछुआ मिलने से यात्रियो में सनसनी फैल गयी।
जीआरपी जौनपुर जंक्शन प्रभारी अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की बड़े पैमाने पर हावड़ा अमृतसर से कछुओं को तस्करी कर लेकर जाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने टीम को ट्रेन के जांच के लिए निर्देशित किया। जांच के दौरान बोगी संख्या एस-वन व टू में 17 बैगों में कछुए बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कुछ अन्य तस्कर भी थे, जो मौका देख फरार हो गए। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अनिल कुमार ने बताया कि युवती अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार की गयी लड़की ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा मै पहली आयी हूं इस दलदल में मेरी बड़ी बहन ने लाया है।
जीआरपी जौनपुर जंक्शन प्रभारी अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की बड़े पैमाने पर हावड़ा अमृतसर से कछुओं को तस्करी कर लेकर जाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने टीम को ट्रेन के जांच के लिए निर्देशित किया। जांच के दौरान बोगी संख्या एस-वन व टू में 17 बैगों में कछुए बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कुछ अन्य तस्कर भी थे, जो मौका देख फरार हो गए। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अनिल कुमार ने बताया कि युवती अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार की गयी लड़की ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा मै पहली आयी हूं इस दलदल में मेरी बड़ी बहन ने लाया है।