गांधी जी के विचारो का अंत कभी नहीं होगा : राजेश चन्द यादव

जौनपुर। विकास खंड करंजा कला क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कटका करंजाकला द्वारा आयोजित महात्मा गांधी शहीदी दिवस प्राथमिक विद्यालय चक गोपालपुर में किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश चंद यादव ने कहा कि 30 जनवरी के दिन महात्मा गांधी की हत्या हुई थी जब शाम की प्रार्थना के दौरान सूर्यास्त के पहले वर्ष 1948 में महात्मा गांधी पर नाथूराम गोडसे ने हमला किया था। वह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे और लाखों शहीदों के बीच में महान देशभक्त के रूप में गिने जाते हैं। भारत की आजादी विकास और लोक कल्याण के लिए अपने पूरे जीवन भर कड़ा संघर्ष करते रहे भारत की आजादी के बाद भारत के लोगों में भाईचारा शांति और सौहार्द बनाने के लिए बापू ने एक मिशन की शुरुआत की थी।
विद्यालय परिसर में आयोजित महात्मा गांधी पुण्यतिथि को संबोधित करती विद्यालय की शिक्षिका प्रिया सिंह कुशवाहा व सचिन फातिमा ने कहा कि संत का अंत कभी नहीं होता गांधी हमारी चेतना में भी जिंदा है महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन से भारत को मुक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसा का इस्तेमाल किया था गांधी जी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख अग्रणी नेता थे।
विद्यालय की शिक्षिका अनिता देवी ने बच्चों को रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम बापू भजन बच्चों के बीच में प्रस्तुत किया। बच्चों ने भी साथ गाया बच्चों ने शपथ लिया कि गांधीजी की हत्या प्रासंगिक वैमनस, विद्वेशपूर्ण, भावनाओं एवं नफरत की विचारधारा का परिणाम है हम इन प्रवित्तियों की समाप्ति तक अपने प्रयास दृढ़तापूर्वक जारी रखेंगे।
अंत में शोक सभा का आयोजन बच्चों के बीच में हुआ बच्चों ने उत्साह पूर्वक गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। शहीदी दिवस का संचालन और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने किया।

Related

news 7545307824181387640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item